गांधी जी का नाम हटाने और ‘वी.जी.जी. राम जी’ जैसे बेतुके व हास्यास्पद नामकरण के खिलाफ कांग्रेसियों का *जोरदार *प्रदर्शन*!
एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से
रामपुर | 22 दिसंबर 2025
आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, रामपुर के संयुक्त तत्वावधान में रामपुर के ऐतिहासिक गांधी समाधि पर भाजपा सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एक गाँधीवादी एवं संबैधानिक तरीके से विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को समाप्त करने तथा उससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने के षड्यंत्र के विरोध में किया गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक संजय कपूर का बयान
पूर्व विधायक बिलासपुर संजय कपूर ने कहा कि
“मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के गरीब, मजदूर और किसान के सम्मान व अधिकार का कानून है। भाजपा सरकार इसे खत्म कर संविधान की आत्मा पर हमला कर रही है। गांधी जी का नाम हटाना उनकी विचारधारा और गरीबों के प्रतिa प्रतिबद्धता को मिटाने की साजिश है, जिसे कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी।”
जिला कांग्रेस कमेटी, रामपुर के अध्यक्ष निक्कू पंडित ने कहा कि
“भाजपा सरकार गरीबों से उनका कानूनी हक छीनकर उन्हें भीख पर निर्भर बनाना चाहती है। मनरेगा ने ‘काम मांगने के अधिकार’ को कानून बनाया था, लेकिन मोदी सरकार इस अधिकार को खत्म कर मजदूरों के पेट पर सीधी चोट कर रही है। कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी।” मनरेगा का नाम बदलकर ‘वी.जी.जी. राम जी’ जैसे बेतुके शब्द गढ़ना न केवल हास्यास्पद है, बल्कि यह भाजपा की संकीर्ण और गांधी-विरोधी सोच को उजागर करता है। यह न हिंदी है, न अंग्रेजी और न ही किसी भारतीय भाषा का सम्मान। भाषा के साथ यह खिलवाड़ केवल गांधी जी का नाम हटाने की हताश कोशिश है।”
आईसीसी सदस्य मुक्ति उर रहमान बबलू का बयान
आईसीसी सदस्य मुक्ति उर रहमान बबलू ने कहा कि
“महात्मा गांधी गरीबों, अंतिम व्यक्ति और श्रम की गरिमा के प्रतीक हैं। मनरेगा से उनका नाम हटाना दरअसल सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की अवधारणा पर हमला है। भाजपा-आरएसएस की यह गांधी-विरोधी मानसिकता देश की जनता भली-भांति समझ चुकी है और इसका जवाब लोकतांत्रिक संघर्ष से दिया जाएगा।”
कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस गरीब-विरोधी विधेयक को तुरंत वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक उग्र आंदोलन करेगी।
शहर अध्यक्ष बाकर अली खान ने स्पष्ट किया कि
“कांग्रेस पार्टी गांधी जी के मूल्यों—सत्य, अहिंसा और श्रम की गरिमा की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। यदि सरकार ने इस गरीब-विरोधी फैसले को वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर व्यापक और निर्णायक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।”
प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस साहिर रज़ा खां,जिलाउपाध्यक्ष
ताहिर अंजुम, प्रवक्ता
शारीब अली खां,नगरापाध्यक्ष
नोमान मुमताज़ खां, मिडिया कोडनटर
राजेश कुमार लोधी, ब्लाक अध्यक्ष चमरब्बा
आरिफ़ अल्वी जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस
यासिर शाह खां,अध्यक्ष युवक कांग्रेस
चितरंजन प्रसाद, सेवादल अध्यक्ष
कपिल चौधरी महासचिव , दुर्गेश मौर्य, जीवेन्द्र गैंगबार, अवरार गुड्डू, रंजीत सिंह राजा, गुरबाज सिंह, निज़ाम, ज़की, शहज़ाद एडवोकेट, वारिस मियां, भूरा खां, मोईन पठान, तारिक खां, राजीव आर्य ,रामगोपाल सैनी, फिरासत अली, फुरकान, शाहवेज़ खां,शाहीद सरताज़ सैफी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भवदीय,
निक्कू पंडित
जिला कांग्रेस कमेटी, रामपुर



