MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता एवं सामाजिक रूप से सक्रिय रहे फरहान हुसैन खां का असमय निधन हो गया। यह हादसा रविवार की रात लगभग 9 बजे जखौली–पूरे शाहलाल मार्ग पर सिठौली गांव के समीप हुआ, जब उनकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
हादसे में फरहान हुसैन खां के सिर में गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही रात में ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग अस्पताल परिसर में एकत्र हो गए।
सूचना मिलने पर मवई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव उनके पैतृक निवास नयेपुरवा, थाना मवई पहुंचा, तो गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया और मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं।
फरहान हुसैन खां अपने हंसमुख स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और जनसरोकारों से जुड़ी सक्रिय राजनीति के लिए जाने जाते थे। वे आम लोगों की समस्याओं को मजबूती से उठाने वाले नेता माने जाते थे। क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ थी, खासकर युवाओं के बीच वे काफी लोकप्रिय थे। उनके असमय निधन को लोग क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बता रहे हैं।
मृतक अपने पीछे दो मासूम बेटियों को छोड़ गए हैं। बताया गया कि बड़ी बेटी की उम्र 5 वर्ष तथा छोटी बेटी मात्र 1 वर्ष की है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हर मिलने वाला परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास करता नजर आया।
सोमवार को उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ ‘रूश्दी मियां’, विधायक पुत्र आलोक चंद्र यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हर किसी की जुबान पर एक ही बात रही कि फरहान हुसैन खां का असमय जाना न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र और सामाजिक राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed