Aimim_Rampur
आज दिनांक 21.12.2025 को ऑल इण्डिया मजलिस-ए
*इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के आदेशानुसार aimim के *जिला अध्यक्ष फ़रीदुज़* ज़फ़र रहमानीके नेतृत्व* *34 विधानसभा में मसवासी *नगर पंचायत में मीटिंग का *आयोजन किया गया ओर *वहां पर बहुत सारे लोगों ने *समाजवादी छोड़ कर *aimim पार्टी ज्वाइन की *मोहम्मद शोएब साहब को नगर अध्यक्ष की, यासीन *और गुलफाम अली को भी *नगर के की जिम्मेदारी दी गई इसमे कार्यकर्ता व *पदाधिकारी मौजूद रहे* पार्टी का पैगाम लोगो तकपहुंचाया गया*
जिसमें
एम डी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
जिला रिपोर्टर यूसुफ की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी* साहब और जनाब परदेश अध्यक्ष शौकत साहब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनाब डॉ मेहताब साहब के पैगाम को जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया ओर अपना नेता अपना परचम थामने के लिए कहा गया काफी तादाद में लोग AIMIM पार्टी में शामिल हुए ! इस मौके पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे ! मुख्य महासचिव डॉ अंसार अली, विधानसभा अध्यक्ष ताहिर अली एडवोकेट,मोहम्मद आरिफ साहब सचिव,नगर अध्यक्ष महबूब इलाही, जिला महाजिस रफी अहमद साहब, जिला महासचिव रईस साहब,जसीम,और अन्य लोग पार्टी के प्रोग्राम में मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *