रिपोर्ट-रामानंद सागर
बाराबंकी।संयुक्त सचिव, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय एवं विशेष रोल प्रेक्षक कुणाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के आरंभ में विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अवगत कराया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य जनपद में सतत रूप से प्रगति पर है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र—266 कुर्सी, 267 रामनगर, 268 बाराबंकी, 269 जैदपुर, 270 दरियाबाद एवं 272 हैदरगढ़ सम्मिलित हैं। जनपद में कुल 23,31,649 मतदाता पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिनके सापेक्ष अब तक 19,54,314 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूर्ण किया जा चुका है। वर्तमान में 1,32,025 मतदाता नो-मैपिंग की श्रेणी में हैं, जो कुल का मात्र 6.76 प्रतिशत है, जिसे न्यूनतम स्तर पर लाने हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है।

नो-मैपिंग आंकड़ा अन्य जनपदों से कम, राजनैतिक दलों ने जिला प्रशासन के प्रयासों की एकस्वर में प्रशंसा
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक ने कहा कि जनपद में नो-मैपिंग का आंकड़ा अन्य जनपदों की तुलना में कम होना अत्यंत सराहनीय है। इस पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अभियान की शुरुआत से ही लगातार प्रभावी, सक्रिय एवं प्रशंसनीय प्रयास किए गए हैं। प्रतिनिधियों ने बताया कि जिलाधिकारी स्वयं ऐसे बूथों का निरीक्षण करते रहे हैं, जहां अपेक्षाकृत प्रगति कम थी तथा मौके पर जाकर बीएलओ एवं आम जनमानस को प्रोत्साहित किया गया, जिससे कार्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
बैठक के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा राजनैतिक दलों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सफल क्रियान्वयन हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई तथा सुझाव/शिकायतें आमंत्रित की गईं। प्राप्त सुझावों एवं शिकायतों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
विशेष रोल प्रेक्षक ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 26 दिसंबर 2025 के पूर्व मतदाताओं की मैपिंग न्यूनतम स्तर पर लाने का प्रयास किया जाए। साथ ही तार्किक भिन्नताओं की जांच बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के माध्यम से कराकर उन्हें न्यूनतम किया जाए तथा कमजोर प्रगति वाले बूथ लेवल अधिकारियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। इस दौरान इस दौरान अजीत वर्मा जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, राजेंद्र वर्मा, शहर अध्यक्ष, इंडियन नेशनल कांग्रेस, सोनल वैश्य कांग्रेस, हिमांशु यादव, जिला महासचिव, समाजवादी पार्टी, विनय प्रकाश वर्मा, जिला अध्यक्ष अपना दल (एस), मोहित राजदान, जिला प्रभारी एवं आसिफ खान, जिला उपाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी, सुरेंद्र सिंह अपना दल (एस) सुरेश चंद्र प्रदेश सचिव अपना दल(एस) सहित अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट तेजस के0 सहित सभी उपजिलाधिकारी व अन्य उपस्थित रहें।
विशेष रोल प्रेक्षक सड़क पर उतरे, SIR मैपिंग की वास्तविक स्थिति जाँची
बैठक के उपरांत विशेष रोल प्रेक्षक द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बाराबंकी सदर विधानसभा अंतर्गत मतदान स्थल सेंट्रल अकादमी की भाग संख्या 236, 237, 238 एवं 239 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शहरी क्षेत्र में मैपिंग सहित अन्य कार्यों में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों के संबंध में बीएलओ से जानकारी प्राप्त की गई तथा कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया
इसके पश्चात विशेष रोल प्रेक्षक कांशीराम आवास कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाताओं से सीधे संवाद कर बीएलओ ऐप के माध्यम से की गई मैपिंग की पुष्टि की तथा एएसडी सूची का सत्यापन भी किया। बाद में वे छाया चौराहा पहुंचे, जहां उपस्थित मतदाताओं से SIR अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की और मैपिंग कार्य पर विशेष फोकस रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
