एम डी न्यूज़
बरेली जिले में अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुनरीक्षण के बाद तैयार हुई मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन मंगलवार को हो रहा है। जिले की 1188 ग्राम पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन होने हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिये आयोग ने चार-चार सेट में मतदाता सूची को प्रिंट कराया है। जिनका प्रकाशन प्रत्येक ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र पर बीएलओ करेंगे। बीएलओ लगातार तीन दिनों तक मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्र पर मिलेंगे। वर्ष 2021 की मतदाता सूची का बीएलओ ने 19 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर जाकर वृहद पुनरीक्षण किया है। फिर जिन लोगों ने वोटर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे, बीएलओ उनका सत्यापन 23 से 27 सितंबर तक किया है। इस बीच में जिले में 3,38,373 नए लोगों को पात्र मानकर मतदाता सूची से जोड़ा गया है। इस तरह वर्ष 2025 की मतदाता सूची में वोटरों की संख्या 24,03,061 हो गई है, जबकि वर्ष 2021 की मतदाता सूची में 23,38,753 वोटर थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को वर्ष 2025 की मतदाता सूची में शामिल 24,03,061 वोटरों के नाम मतदान केंद्रों पर सार्वजनिक हो जाएंगे। साथ ही उन लोगों के नाम की भी सूची बीएलओ के पास रहेगी, जिनके नाम वर्ष 2021 की मतदाता सूची में थे और पुनरीक्षण में वह अपात्र पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1691 बीएलओ हैं, जो 1622 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के साथ लगातार तीन दिनों तक मौजूद रहेंगे।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली।

