MD News बहुआयामी समाचार चैनल जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश राजपूत जनपद अयोध्या

सोमवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मवई अंतर्गत ग्राम सभा अशरफपुर गंगरेला में भू हारे बाबा के स्थान पर ग्रामीणों द्वारा सर्वप्रथम सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया इसके पश्चात लगभग 101 कन्याओं को भोजन कराया गया फिर वहीं पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
बता दे की प्रत्येक वर्ष की बात इस वर्ष भी सभी ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम सभा अशरफ पुर गंगरेला में कल्याणी नदी के तट पर भुहारे बाबा के स्थान पर सोमवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात हवन पूजन के बाद 101 कन्याओं को भोजन कराया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के सुपुत्र एवं समाजसेवी आलोक चंद्र यादव ने सभी कन्याओं को भोजन करवाया उसके पश्चात सभी को मुद्रा दान की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वहां पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा शाम 4:00 बजे से शुरू होकर रात 9:00 बजे तक अनवरत चलता रहा जिसमें लगभग हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद में सब्जी पूरी खीर एवं छोले चावल का वितरण किया गया प्रसाद प्रकार सभी भक्तजन एवं ग्रामवासी भुहारे बाबा के देवस्थान पर जाकर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री कृष्ण यादव, राधे यादव,विजय विश्वकर्मा, रामनाथ रावत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार सावन, प्रेमचंद यादव, स्वामी दयाल यादव, सर्वेश कुमार फौजी ,मनीष कुमार ,ध्रुव चंद यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *