एम, डी, न्यूज़, चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मीरापुर, रामराज।,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व थाना रामराज प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18,12,2025, को वादी सुबोध कुमार पुत्र सुखपाल, निवासी ग्राम भुम्मा थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर ने थाना रामराज पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। आज दिनांक 24,12,2025,को थाना रामराज पुलिस टीम उप निरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार,व कांस्टेबल बहादुर सिंह, ने अपराधियों के रोकथाम अभियान के अंतर्गत थाना रामराज क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त नितिन पुत्र तेजपाल, व रामवीर पुत्र किते सिंह ग्राम हासमपुर जो मॉडर्न इंटर कॉलेज बाग के पास हासमपुर तिराहे पर खड़े हुए हैं। थाना रामराज पुलिस टीम जल्द मौके पर पहुंची तो अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर भागने लगे तो पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना रामराज पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
