बाराबंकी: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी का प्रतिनिधिमंडल अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक से मिला और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में समाधान करने की मांग की। अध्यक्ष ने कहा कि नेट वर्क की समस्या के चलते ऑनलाइन एमडीएम न दे पा रहे स्कूलों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न की जाए बल्कि नेट वर्क की समस्या का ज़िले स्टार पर समाधान किया जाए,अवकाश के दौरान कोई भी विभागीय अथवा अन्य प्रशिक्षण न कराया जाए, शीतकालीन अवकाश के दौरान बीएलओ द्वारा किये गए कार्य के एवज में अतिरिक्त( इ एल) अवकाश प्रदान किया जाए , आनलाइन अटेंडेंस मे नेट वर्क की समस्या निरन्तर बनी रहने के कारण शिक्षकों पर कोई भी कार्यवाही न की जाए,विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान शिक्षको में भय का वातावरण न बनाया जाए, कतिपय खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षको के साथ उचित व्यवहार नही किया जा रहा है। जो निन्दनीय है।इसमे सुधार लाने हेतु निर्देशित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में ज़िला कोषाध्यक्ष रवि बाला सिंह, संयुक्त मंत्री सल्पू राम, लेखाकार विनीत राय एवं ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ विकास चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।


