वाराणसी सहायक ब्यूरो सलीम
वाराणसी दिनांक 25,,,12,, 2025को थाना जैतपुरा में एक आवश्यक पीस कमेटी की बैठक किया गया मीटिंग थाना प्रभारी श्रीमान उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीगढ़ सभासद एवं संभ्रांत नगरीकरण एवं काशी नगरी की लोकप्रिय संस्था समाज सेवा सोसाइटी शाखा जैतपुरा के पदाधिकारी गढ़ एवं सदस्य मौजूद रहे मीटिंग का उद्देश्य क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की समस्याएं एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु थाना प्रभारी द्वारा दिशा निर्देशन दिया गया। जिसमें सभी सम्राट नागरिक गढ भी महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया सभी समस्याओं को सुनकर गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी श्रीमान उदय प्रताप सिंह जी द्वारा जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने का आश्वासनभी दिया सभी क्षेत्रवासी द्वारा श्रीमान का स्वागत अभिनंदन भी किया गया धन्यवाद करते हुए थाना प्रभारी ने चाइनीस मंजे का भी इस्तेमाल न करने का भी लोगों को अवगत कराया यह भी बताया जो लोग इसकी क्रय विक्रय कर रहे हैं उन लोगों पर कठोर करवाई किया जाएगा यह बताया चाइनीस मांझी से कई लोगों की जान भी गई है या हमारे जीवन के लिए बहुत ही खतरनाक है सभी से अपील करते हुए थाना प्रभारी ने को इस्तेमाल न करने का आगरा किया आगे




