MD news कन्नौज तालग्राम:
कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र के नगला तिजू (बेहटा चौकी) में आलू की खेती करने वाले एक किसान को खराब दवा के छिड़काव से भारी नुकसान हुआ है। तिजू नगला निवासी किसान वीर सिंह यादव ने झुलसा रोग की रोकथाम के लिए त्योर स्थित शिव बीज भंडार से ₹2500 की दवा खरीदी थी।
किसान ने बताया कि दुकानदार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर को दवा का छिड़काव किया गया, जिसके बाद कुछ ही दिनों में उनकी करीब 9 बीघा आलू की खड़ी फसल झुलस कर नष्ट हो गई। किसान वीर सिंह यादव ने बीज भंडार संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मुआवजे व कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट शिवम् यादव

