गोरखपुर। 25 दिसम्बर वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से भारत रत्न स्वoअटल बिहारी वाजपेयी जी की 101 वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रोo शैलजा अस्थाना ने स्वoअटल जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन के साथ प्रारंभ किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में अटल जी की जीवनी, व्यक्तित्व एवं राजनीतिक उपलब्धि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। मुख्य वक्ता के रूप में वाणिज्य के प्रोo मनीष कनौजिया ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 23 दिसंबर 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में घोषित किया गया था। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉo सुमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल जी की जयंती को भारत सरकार ने 2014 से ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया ताकि सरकार में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम अधिकारी श्री किशोरनंद ने सभी वक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रोo जयप्रकाश वर्मा, डॉo संजय कुमार गुप्त, श्री संतोष कुमार, विकास कुमार सोनकर, श्री जितेंद्र कुमार चौरसिया, बृजेश पांडे एवं अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *