उत्तराखंड पुलिस की सिक्योरिटी में जा रहे विनय त्यागी पर दिनदहाड़े हमला
लक्सर फ्लावर पर बरसी गोलियां, ICU में जिंदगी से जूझ रहे विनय त्यागी
MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख – रोहित जैन
दभेड़ी वाले, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)।
विनय त्यागी उत्तराखंड पुलिस की सिक्योरिटी में मजिस्ट्रेट की पेशी के लिए जा रहे थे… लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यही सफर उनकी जिंदगी का सबसे खौफनाक पल बन जाएगा। लक्सर फ्लावर के पास अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गोलियों की आवाज़ और अफरा-तफरी के बीच सड़क पर गिर पड़े विनय त्यागी। जिस सुरक्षा पर भरोसा था, वही सवाल बनकर रह गई। घटना के समय मौजूद लोग सदमे में थे—खून और चीखों के बीच पूरा इलाका दहशत में डूब गया।
ICU में जिंदगी की जंग
गंभीर रूप से घायल विनय त्यागी को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिजन हर पल दुआ कर रहे हैं और आंखें दरवाजे पर टिकी हैं कि कोई राहत भरी खबर आए।
बेटी की सिसकती आवाज
विनय त्यागी की बेटी ने रोते हुए कहा—
“पापा सिक्योरिटी में जा रहे थे… फिर भी उन पर गोलियां चल गईं। अब हमें किस सुरक्षा पर भरोसा करना चाहिए?”
त्यागी समाज में गुस्सा और गम
घटना के बाद बुढ़ाना में त्यागी समाज की आपात बैठक हुई। लोगों की आंखों में आंसू और दिलों में गहरा आक्रोश था। समाज ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इलाज को लेकर नाराज़गी
समाज और परिजनों का आरोप है कि गंभीर हालत के बावजूद विनय त्यागी को संतोषजनक इलाज नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।
यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि सिक्योरिटी सिस्टम पर सीधा हमला है।
आज हर जुबान पर यही सवाल गूंज रहा है—
“अगर सिक्योरिटी में जा रहे इंसान सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी कैसे बचेगा?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *