मसौली,बाराबंकी। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बड़ागांव)मसौली में खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कविता प्रतियोगिता कक्षा 1 से 3, कहानी प्रतियोगिता कक्षा 4 से 5 तथा भाषण प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 के बच्चों की सम्पन्न हुई।इस अवसर पर ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपूर्व उत्साह, आत्मविश्वास, सृजनात्मक चेतना एवं प्रभावी भाषिक कौशल का अनुकरणीय परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बालकों में रचनात्मक अभिव्यक्ति, वक्तृत्व क्षमता, साहित्यिक संवेदना तथा मंचीय आत्मविश्वास का सर्वांगीण विकास करना रहा।प्रतियोगिताओं के घोषित परिणाम में कविता प्रतियोगिता कक्षा 1 से 3 में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव 2 की आन्या, द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय मेंढिया के अनस, तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय जकरिया की नाजिया एवं कहानी प्रतियोगिता कक्षा 4 से 5 में प्रथम स्थान आराध्या प्राथमिक विद्यालय मेढ़िया,द्वितीय स्थान राधिका कंपोजिट विद्यालय मुबारकपुर, तृतीय स्थान छवि वर्मा कंपोजिट विद्यालय इचौलिया एवं भाषण प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 मेंप्रथम स्थान रागिनी उच्च प्राथमिक विद्यालय टेरासानी,द्वितीय स्थान छवि वर्मा कंपोजिट विद्यालय इचौलिया,तृतीय स्थान हेमंत यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसा को प्रतियोगिता में चयनित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि सभी चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु संबंधित विद्यालयों के
प्रधानाध्यापकगण को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए है। प्रतियोगिता में एआरपी क्रमशः आदित्य वर्मा,आशीष शुक्ल, उमेश वर्मा, राहत फातिमा, राजेश कुमार यादव, ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक विनोद वर्मा व संबंधित विद्यालयों के अन्य अध्यापक और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।
