वीर बाल दिवस पर आस्था और सम्मान का अनुपम उदाहरण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को शीश पर धारण कर किया नमन
MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख – रोहित जैन
दभेड़ी वाले, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर
लखनऊ।
‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आस्था, समर्पण और गुरु परंपरा के प्रति गहरे सम्मान का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को पूर्ण श्रद्धा और मर्यादा के साथ अपने शीश पर धारण कर कार्यक्रम स्थल तक लाकर नमन किया।
यह भावुक और ऐतिहासिक क्षण सिख गुरुओं की महान परंपरा तथा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन का सजीव प्रतीक बन गया। मुख्यमंत्री का यह श्रद्धापूर्ण कृत्य देश की साझा संस्कृति, धार्मिक सौहार्द और आपसी सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला संदेश देता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का जीवन धर्म, सत्य, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अमर उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देता रहेगा।
वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम आस्था, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना से ओत-प्रोत रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

