MD News बहुआयामी समाचार चैनल
जिला सहायक ब्यूरो प्रमुख – रोहित जैन
दभेड़ी वाले, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) में चल रहे बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। STF ने सुनियोजित तरीके से किए जा रहे इस घोटाले में गिरोह के मास्टरमाइंड चन्द्रभान वर्मा समेत 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
STF की जांच में सामने आया कि आरोपी OTP बाईपास कर दूसरे लोगों की फैमिली ID में अवैध रूप से सदस्य जोड़कर फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार कर रहे थे। ISA और SHA (PMJY) की प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए हजारों अपात्र लोगों के कार्ड अप्रूव कराए गए, जिनके जरिए इलाज के नाम पर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेश मिश्रा, सुजीत कनौजिया, सौरभ मौर्य, विश्वजीत सिंह, रंजीत सिंह और अंकित यादव शामिल हैं। STF ने आरोपियों के कब्जे से कूटरचित आयुष्मान कार्ड से संबंधित डिजिटल डेटा, लैपटॉप और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
सभी अभियुक्तों को विजय नगर कॉलोनी, खरगापुर, थाना गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। STF के अनुसार मामले की गहन जांच जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
यह कार्रवाई सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
