आज दिनांक 27.12.2025 को सर्वधर्म समभाव का प्रतीक श्रीराम वन कुटीर आश्रम हढ़ियाकोल में आज से 46वाँ निःशुल्क नेत्र (मोतियाबिन्द) के आपरेशन शिविर का शुभारम्भ प्रदेश के विभिन्न जिलों के आये हुए मरीजों की ओ0पी0डी0 कर औपचारिक शुरूआत हो गयी। दिनांक 28 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष भगवानदास जी महाराज द्वारा शिविर के संरक्षक रोगहरण श्री हनुमान जी महाराज की विधिवत् पूूजा-पाठ कर शिविर का शुभारम्भ करेंगे। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि एशिया के महान नेत्र सर्जन डॉ0 जैकब प्रभाकर जालंधर (पंजाब) की टीम द्वारा सैकड़ों मरीजों की सभी प्रकार की जाँचे कर आपरेशन के लिए भर्ती कर लिया गया है। सभी आपरेशन स्वामी रामदास जी महाराज स्मृति चिकित्सालय (धर्मार्थ) के अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर में डॉ0 जैकब प्रभाकर की टीम द्वारा किये जायेंगे। महीनों से आपरेशन शिविर की तैयारी में लगे हुए अंकित गुप्ता गोरखपुर की टीम के सदस्यों द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। मरीजों के परिवारजनों के लिए आश्रम की रियायती दर पर चलने वाली कैण्टीन की शुरूआत निखिल खुराना दिल्ली की देख-रेख में शुरू हो गयी है। प्रतिवर्ष की भाँति शिविर के पूर्व भीषण ठण्ड को देखते हुए रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम लखनऊ के सचिव स्वामी मुक्ति नाथानन्द जी महाराज के निर्देश पर स्वामी विश्वदेवानन्द जी एवं स्वामी रामाधीशानन्द जी महाराज ने सैकड़ो कम्बल का वितरण स्वामी रामज्ञानदास जी महाराज निःशुल्क ओ0पी0डी0 सेन्टर में स्थापित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा के समक्ष कम्बल वितरण किया। गरीबों की सुध लेने वाले शशांक त्रिपाठी जी जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर नगर पंचायत बंकी द्वारा सफाईकर्मियों व अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है। आम नागरिक की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने वाले अर्पित विजयवर्गीय पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देश पर दुर्गा शुक्ला जी प्रभारी निरीक्षक जहाँगीराबाद ने पहुँचकर शिविर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी डॉ0 अवधेश यादव के निर्देश पर डा0 डी0के0 श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम अधिकारी नेत्र व वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी टी0एन0 वर्मा ने पहुँचकर आपरेशन थियेटर व वार्ड का निरीक्षण कर अपनी संतुष्टि जाहिर की।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
