ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार कानपुर नगर

कानपुर-लूट का सनसनीखेज़ खुलासा हुई थी 3 लाख 90 हज़ार की लूट लूटी गई रकम में एक लाख 73 हज़ार रुपए बरामद शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे.लुटेरों ने ऑटो से शराब के सेल्समैन की स्कूटी में टक्कर मारी फिर ऑटो रोक कर सेल्समैन से बहस करने लगे इतने में एक लुटेरा स्कूटी लेकर भाग निकला जिसमें 3 लाख 90 हज़ार नगद रखे थे सूचना को अमल में लाते हुए पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के पर्यवेक्षण व डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के निर्देशन में स्वरूप नगर पुलिस व सर्विलांस टीम ने लुटेरों को धर दबोचा डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया, पकड़े गए लुटेरों में शिवम एक माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। वो पीड़ित अंकित तिवारी के साथ ठेके पर शराब बेंचने का कार्य करता था उसी ने लूट की साज़िश रची थी डीसीपी सेंट्रल ने बताता, पकड़े गए अभियुक्त समीर, शिवम, शिवम पाल, सोनू, राम यादव व ज्ञान सिंह हैं.अभियुक्तों के पास से लूट का एक लाख 73 हज़ार, एक अदद ऑटो UP 78 LN 8389, एक अदद बोलेरो UP 78 HQ 9106 व 5 अदद मोबाइल फोन बरामद.सभी अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, व.उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद के नेतृत्व में उप निरीक्षक इंदुकांत पांडेय, सौरभ कुमार, रविंद्र राणा, तुषार अवस्थी, अजय कश्यप, महिला उप निरीक्षक सुमन, कांस्टेबल आशीष रावत, विनीत कुमार, अक्षय कुमार, कृष्ण मेहरा सहित उप निरीक्षक क्राइम टीम खालिद खान, हेड कांस्टेबल सर्विलांस टीम लवकुश मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी, विनय कुमार, कांस्टेबल आलोक कुमार, नवीन कुमार, पंकज कुमार, राहुल अग्रहरी, धर्मेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र व अंकित ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को 25 हज़ार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *