जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
प्रयागराज।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग, प्रयागराज के जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह उर्फ सोनू सिंह बघेल (बघेल न्यूज़ एजेंसी, जारी) की नियुक्ति के बाद जनपद में संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट कर उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए संगठित प्रयास करना रहा।
बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए तमाम पत्रकार साथियों ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग की सदस्यता ग्रहण की, जिससे संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिले ।कार्यक्रम के दौरान पत्रकार हितों की रक्षा, उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई, तथा पत्रकारों की आवाज को शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह उर्फ सोनू सिंह बघेल ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग प्रयागराज में पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा और मजबूती से कार्य करेगा। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर तक विस्तार देने और हर पत्रकार को साथ जोड़ने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने रणविजय सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में प्रयागराज में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा आयोग एक मजबूत, प्रभावी और संघर्षशील मंच के रूप में उभरेगा, जो पत्रकारों के हितों की रक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।
