एम, डी, न्यूज़, चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद, की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर, थाना खतौली आज दिनांक 14.01.2026 को थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गंगनहर के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव ने खतौली पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

जांच से प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कर शव को गंगनहर के किनारे फेंका गया है, हालांकि महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतका की पहचान ममता पत्नी कृष्णपाल उर्फ कालिया निवासी मौहल्ला तगान होली चौक थाना खतौली, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। खतौली पुलिस टीम द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर की जायेगी।

आज दिनांक 15,01,2026, को घटना की गंभीरता को देखते हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण करने के लिए एस,ओ,जी, एवं थाना खतौली की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।

