
पूर्व प्रधान बबन शर्मा के निधन पर विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना।
वाराणसी। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश शर्मा के चाचा पूर्व प्रधान बब्बन शर्मा के निधन की सूचना पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने आज पड़ाव सूजाबाद स्थित उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिजनों को इस दारूण दुख को सहन करने तथा दिवंगत आत्मा की सद्गति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश सचिव भैरव विश्वकर्मा,वाराणसी के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य अशोक शर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, एडवोकेट दिनेश विश्वकर्मा, हिमांशु विश्वकर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
