एमडी न्यूज़ बहुआयामी समाचार न्यूज़ चैनल
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान
श्री ललिता शक्तिपीठ रामपुर में श्री विद्या के सिद्ध साधक और शक्तिपीठ के आचार्य गुरुदेव डां राधेश्याम वासंतेय जी के आध्यात्मिक गुरू परमहंस डाॅ जितेंद्र चन्द भारतीय का जन्मोत्सव भक्तो द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम में आचार्य वासंतेय गुरू जी ने परमहंस भारतीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी आध्यात्मिक यात्रा का भक्तों को दर्शन कराया। कैसे नैमिषारण्य के सिद्ध पीठ में मां ललिता ने दादा गुरू जी को कैसे दर्शन दिये और उनहोंने किस प्रकार ललिता चालीसा का उनके श्री मुख से प्राकट होकर लेखन कराया। गुरुदेव वासंतेय जी ने इस सब प्रकार डालते हुए ।दादा गुरु जी के आध्यात्मिक चमत्कारिक अनुभवो को भक्तों से साझा किया इसके पश्चात संकीर्तन,आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।भक्तों ने बडी भक्ति भाव से संपूर्ण कार्यक्रम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शक्तिपीठ की कारकारी अध्यक्ष डॉ प्रियंका शुक्ला दीदी ने की कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य कृष्ण अवतार लोधी,पंकज अग्रवाल,लता गुप्ता,मोनिका गोयल,शोभा गुप्ता,श्वेता,शिवांगी,हर्षित गुप्ता,अमन गुप्ता विशाल गुप्ता।आदि उपस्थित रहे।
