ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
पुसलोना सड़क की कहानी सुनो एक पत्रकार की ज़ुबानी
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना चिनहट विकल्प खंड लखनऊ
या वह सड़क है जो मत कॉलेज से किसान पथ की ओर जाती है जस्ट इसके बगल से सड़क गई है
पुसलोना की ओर जो आगे जाकर के देवरिया चौकी और उसके बगल में गोमती नदी बहती है इस मार्ग पर न जाने कितनी गाड़ियां गुजरती है इसके बावजूद भी किसी भी अधिकारी या यहां के ममता रावत की नजर नहीं पड़ी अब यहां मार्ग गढ़ों में तब्दील होता जा रहा है न जाने कब जागेगी यहां के अधिकारी और यहां के ममता रावत परिषद यहां के नागरिक बहुत परेशान हो रहे हैं क्योंकि जो भी गाड़ियां गुजराती हैं धूल उड़ाते हुए जाती है जिससे वहां के रहने वाले नागरिकों को परेशानियां होती है अतः मेरा निवेदन है कि कृपया इस रोड का निर्माण कराया जाए जिससे यहां के नागरिकों को परेशानी ना हो

