एम, डी, न्यूज़, चैनल। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद, की रिपोर्ट।

मुजफ्फरनगर थाना मीरापुर। अवगत करा दे कि।आज दिनांक 15,01,2026 को मीरापुर कस्बे में तमंचा लहराते हुए 01, युवक घूमने लगा। युवक के तमंचा लहराने पर बाजार में अफरा तफरी मच गई। और दहशत का माहौल फैल गया कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर दी तभी बाजार में से ही किसी ने थाना मीरापुर पुलिस टीम को सूचना दी थाना मीरापुर पुलिस टीम उप निरीक्षक ओमेंद्र सिंह, व कास्टेबल कुलदीप कुमार, आनन फानन मीरापुर के बाजार मदान चोराहे पहुंचे ओर अभियुक्त की घेराबंदी बन्दी कर गिरफ्तार कर थाने मे लेकर आ गयी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम कैफ पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला सनी मंदिर कस्बा मीरापुर बताया । थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि अभियुक्त ने पुरानी रंजिश के चलते तंमचा लहराने की हरकत की है। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से , 01, तमंचा ,315, बोर व , 01, जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
