अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण करा रहे एनजीओ पीडब्लयूएस द्वारा द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय श्रीराम ग्लोबल अवार्ड को चिर स्मरणीय बनाने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्लयूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि इस निर्माणाधीन शिक्षालय के सभी दानदाता पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के रजिस्टर्ड सम्मानित सदस्य हैं परंतु इनमें से विशिष्ट दानदाता व आजीवन सक्रिय सदस्यों जिन्होंने विशिष्ट सामाजिक सेवा कार्य किया है उन्हें श्रीराम ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा तथा इस द्वितीय श्रीराम ग्लोबल अवार्ड प्राप्तकर्ताओं को चिर स्मरणीय बनाने के लिए इस शिक्षालय का कक्ष संख्या 3 श्रीराम कक्ष के नाम से बनाकर उसमें इस द्वितीय श्रीराम ग्लोबल अवार्ड प्राप्तकर्ताओं के नाम, पता, दान को शिलालेख पर अंकित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार श्रीराम ग्लोबल अवार्ड हेतु 10 अगस्त 2023 से 9 सितंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुनिश्चित है जिसमें पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार से जुड़ा या बाहर का भी कोई भी विशिष्ट समाजसेवी सम्मिलित हो सकता है जिसे अपना विवरण हेल्प लाइन नम्बर 9450505025 पर भेजना होगा। बता दें कि आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माणाधीन है।



