रिपोर्टर मो शाबान लखनऊ
राष्ट्रीय लोकदल के सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अमान गेस्ट हाउस, ठाकुरगंज में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल दुबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव श्री अफसर अली ने की।
समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। सैकड़ों लोगों ने पार्टी में शामिल होकर संगठन को मजबूती प्रदान की।
इस अवसर पर रालोद के वरिष्ठ नेता एवं महासचिव श्री मनोज सिंह चौहान, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री रोहित अग्रवाल सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उमर अली, पूर्व प्रधान बाराती, मोहम्मद शाबान खान, मो शाबान कंप्यूटर्स, शेख मोहम्मद, मोहम्मद आज़ाद, मो. सलमान, अकील अहमद, उमर दराज़, तजमुल हुसैन, हकीमुद्दीन उर्फ पप्पू भाई, इमरान बराती, रेहान बराती, नीलू सिंह तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता भी शामिल रहे।



