नसीम अहमद
स्योहारा। गृह मंत्रालय और आलाधिकारियों के आदेश अनुसार आज देश भर के साथ यहां स्योहारा में भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल के अंतर्गत फ्लैग मार्च के साथ साथ पुलिस के जवानों को आपात स्थिति से निपटने के टिप्स भी बताए गए।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने सभी से आपात स्थिति में संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हालांकि देश की आंतरिक सुरक्षा और माहौल सब सुरक्षित है लेकिन फिर भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमे एक जिम्मेदार नागरिक बनकर उसमें सहयोग देना चाहिए।
इस मौके पर थाना निरिक्षक प्रभारी अमित कुमार.
एस आई हरिओम कुमार. एस आई प्रदीप कुमार. एस आई धर्मेंद्र कुमार. एच एम लोकेश कुमार .हेड कांस्टेबल मनोज कुमार. हेड कांस्टेबल राजू दिवाकर. हेड कांस्टेबल किशन पाल, कांस्टेबल अश्वनी कुमार .कांस्टेबल रचित कुमार .प्रदीप कुमार. बबलू कुमार .मोनू कुमार. सतेन्द्र कुमार। नरेंद्र कुमार. प्रदीप कुमार महिला कांस्टेबल रुवि पटल. स्वाती आदि मोजूद रहे।


