किसान की मौत, वकील समेत छह पर आरोपगांव के छह लोग अपने साथ ले गए थे औरैया, हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दीकिरतपुर। गांव भनेड़ा निवासी किसान रमेश (55) को गांव के ही छह लोग मंगलवार को अपने साथ जनपद औरैया लेकर गए थे। बृहस्पतिवार को ये लोग एंबुलेंस में उसका शव लेकर गांव पहुंचे। मृतक के पुत्र जसवंत ने दो भाइयों व एक अधिवक्ता समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।जसवंत सिंह ने बताया कि उसके पिता रमेश को बीते मंगलवार की दोपहर गांव निवासी टीकम सिंह, विकास, योगेंद्र सिंह व उसका भाई पितांबर, महेश एवं अधिवक्ता गुलाम अब्बास अपने साथ लेकर गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे ये लोग उसके पिता का शव एंबुलेंस में लेकर घर आए। परिजनों ने घटना की सूचना डायल-112 पर दी। थाना प्रभारी और सीओ नजीबाबाद मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मेरठ अस्पताल में कराया था भर्तीकिरतपुर। मृतक रमेश के नाम कृषि भूमि है। बताया जाता है कि खसरा-खतौनी में नाम होने के कारण वह लोगों की जमानत ले लेता था।औरैया से लौटते समय बुधवार की रात्रि लगभग नौ बजे उसकी तबीयत बिगड़ी तो साथियों ने उसे मेरठ में सुभारती मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है रमेश की मौत हार्ट अटैक से हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।
