। जनभावनाओं और संवेदनशीलता के लिए अगर क़लम की धार को निष्पक्ष निर्भीक होकर लिखा जाए तो खबर का असर होता है और खबरों की खबर रंग लाती है इसी खबर का संज्ञान लेते हुए शेरकोट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र कुमार ने खो बैराज पर नहाने वाले युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि खो बैराज पर कोई नहाता नजर आया तो उसकी खैर नहीं है और कड़ी कार्यवाही किया जाएगा वहीं अभिभावकों को भी जागरूक रहने को कहा गया है कि वह अपने बच्चों को खो बैराज पर नहाने से रोकें क्यों कि खो बैराज पर नहाना प्रतिबंधित है और बड़ी संख्या में युवा बच्चों को नहाते हुए कलाबाजियां करते हुए देखा गया है इसके लिए खो बैराज क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस बराबर गश्त करते हुए अगर कोई भी नहाते हुए कलाबाजियां करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा


