
जय मां दुर्गे सेवा ट्रस्ट में निःशुल्क स्टेशनरी पैड का वितरण किया गया।


वाराणसी जय मां दुर्गे सेवा ट्रस्ट में निःशुल्क स्टेशनरी पैड वितरण दिनांक 16 अक्टूबर दिन गुरुवार समय 4:00 बजे किए गया । कार्यक्रम कीं मुख्य अतिथि पूनम मौर्या जिला पंचायत अध्यक्ष रही। लगभग 150 पैड वितरण महिलाएं एवं छात्राएं में किए गये वितरण करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता के लिए जागरूक करना जो की मासिक धर्म के समय बहुत अति आवश्यक है संक्रमण से बचाव करना,मासीक धर्म के समय महिलाएं एवं छात्राएं को आरामदायक महसूस करना , जैसे -बैक्टीरिया, वायरस, फंगल, इंफेक्शन से बचाव करना। वितरण के समय मुख्य रूप सेअध्यक्ष ज्योति प्रजापति, कोषाध्यक्ष अनुराग शर्मा, संस्थापिका शीला देवी, महामंत्री-उत्तम सिंह, अध्यापिका किरन प्रजापति सत्यम प्रजापति मौजूद रहे ।