लखीमपुर खीरी। मानसिक स्वास्थ माह, वृद्धजन माह व तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत ज़िला पुरुष चिकित्सालय, ज़िला महिला चिकित्सालय एवं रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा गीत संगीत व हास्य व्यंग्य के माध्यम से आम जनमानस को एनसीडी के अंतर्गत आने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा उनके बचने के उपाय बताए गए।


जिला चिकित्सालय में सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि आप ऐसे विश्राम या स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अनुपालन करे जिनमें ध्यान, मांसपेशियों को आराम देने वाले व्यायाम या सांस लेने के व्यायाम शामिल हों। मानसिक रोग समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकीय सलाह ले जिला चिकित्सालय की मानसिक क्लिनिक में डॉक्टर व काउंसलर से उचित सलाह का इलाज प्राप्त कर सकते हैं। जिला महिला चिकित्सालय की डॉ अंजलि ने बताया कि गर्भवती मताओं को भी मानसिक रुप से स्वस्थ रहना चाहिए और तंबाकू का उपयोग नहीं करना चाहिए जिससे माता और बच्चे दोनों का स्वास्थ ठीक रहे। साथ ही लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित नुक्कड़ नाटक के दौरान पूर्व एसीएमओ लखीमपुर व बदायूं सीएमएस रहे डॉ बीबी राम द्वारा बताया गया कि आप मानसिक तनाव तभी कम कर सकते है जब आप तंबाकू, सिगरेट व नशीले पदार्थों का सेवन न करें। नशीले पदार्थों के सेवन से शरीर में बहुत से अंग धीमे-धीमे खराब होने लगते हैं और साथ ही बहुत सी बीमारियों से शरीर ग्रसित हो जाता है। उन्होंने मोटे लोगों को वजन कम करने की सलाह दी, जो बीमारियों का बड़ा कारण है। कार्यक्रम के समापन पर काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम सहित रेलवे विभाग के सहयोग के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद किया गया। इस दौरान एनसीडी सेल से विजय वर्मा, देवनंदन श्रीवास्तव व अभिषेक कश्यप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed