अनोखा संगम संगठनोंगंगा जमुना सरस्वती जहां भारतवर्ष की पहचान है वही आज तीन संगठनों का अनोखा संगम राम मनोहर लोहिया मंच राजा लाइब्रेरी के मैदान में देखने को मिला जहां मौजूद समाज से भी उस्ताद इरफान साहब, राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन मिशन से जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विशाल कुमार दिलवारिया, भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति जिला प्रभारी रागिब,खान, वार्तालाप के दौरान सभी ने समाज के हितों के अधिकार के विषय में अधिकतर किसी शब्द का है जहां संगठन किसी का भी है और कहीं का भी है अगर कोई पूछे तो उसके पास वहां पर पहुंचता है तो संगठन का पहला दायित्व बन जाता है कि पीड़ित की परेशानी को दूर कर उसको उचित न्याय मिलना ही चाहिए वह उसका अपना अधिकारहै जहां किसी ने शिक्षा के विषय में बात कर समाज को शिक्षा की दिशा में ले जाने के लिए कदम उठाए गए। तो बिजली घर और स्मार्ट मीटर को लेकर भी बात की गई। वहीं जिला अस्पताल रामपुर में जहां ऊंचे ऊंचे दावे किए जा रहे हैं वहीं पर अक्सर आवारा कुत्तों को भी देख जा रहा है किसी को लेकर नगर पालिका रामपुर को राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन मिशन जिला कमेटी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से भी अगवत कराया गया। इसकी परिणाम सुनाओ नगर पालिका में तुरंत कार्रवाई कर कुत्तों को पकड़वाने का दिखावा कर कुछ वीडियो के माध्यम से शहर को भ्रमित करने की एक कोशिश की गई है लेकिन व्यवस्थाएं कुत्तों की वही की वही बनी हुई है और लोग परेशान है की आखिरी समस्या का समाधान नगर पालिका परिषद पूर्ण रूप से कब कर पाएगी

एम डी न्यूज़ ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान रामपुर

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *