
भारी बारिश ने ली गरीब परिवार की छत – रामबिहारी केवट का आशियाना ढह गया, मदद की दरकार खंड विकास ब्लॉक चिरगांव, — जिला झांसी
ग्राम खड़ेसर निवासी रामबिहारी केवट का आशियाना भारी बारिश की भेंट चढ़ गया।
बीते 10 दिनों से मकान में मरम्मत का काम चल रहा था, पर अचानक तेज बारिश के कारण छत भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में घर का भारी नुकसान हुआ है। छत गिरने से न केवल परिवार बेघर हुआ बल्कि आर्थिक रूप से भी पूरी तरह टूट चुका है।
रामबिहारी केवट और उनके परिजनों का कहना है कि वे पिछले कुछ समय से दूसरों के मकान में रहकर गुजारा कर रहे थे, और जैसे-तैसे अपने मकान की मरम्मत करवा रहे थे। अब छत गिरने से उनका सपनों का आशियाना भी उजड़ गया है।
सरकार और प्रशासन से परिवार गुहार लगा रहा है कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे फिर से अपने घर को खड़ा कर सकें। गांव के लोग भी प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की मांग कर रहे हैं।
— रिपोर्टर गजेन्द्र सिंह चिरगांव