सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट को दी गई विदाई
पथरा बाजार में आयोजित हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम मे शामिल हुए अस्पताल स्टाफ तथा गणमान्य लोग

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर( रिपोर्ट–सूरज गुप्ता ) डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पथरा बाजार स्थित राजकीय आयुर्वेदिक मे तैनात रहे फार्मासिस्ट बृज बिहारी शुक्ला के सेवानिवृत्त होने पर बृहस्पतिवार को चिकित्सालय में समारोह पूर्वक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे अस्पताल स्टाफ और गणमान्य लोगो ने सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट बृज बिहारी शुकला को माल्यार्पण कर व उपहार भेट कर विदाई दी।और उनके कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं आईजेए के जिलाध्यक्ष केपी सिंह बबबू ने कहा कि फार्मासिस्ट बृज बिहारी शुक्ला अपनी ड्यूटी को लेकर काफी गंभीर और क्रियाशील रहते थे।उनके साथ बिताये गये पल को पूरा अस्पताल स्टाफ सदैव याद करता रहेगा।हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक अस्पताल कि प्रभारी चिकित्सक डाक्टर ममता कुमारी,इटवा के डाक्टर मोनू,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय,वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, चीफ फार्मासिस्ट अरूण कुमार त्रिपाठी, फार्मासिस्ट अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, देवदत्त त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मिश्रा, मोहम्मद रफीक, रमेश चंद्र दूबे आदि लोग उपस्थित रहे।