मण्डल रेल प्रबन्धक ने किया बढ़नी स्टेशन का निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिये निर्देश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर (रिपोर्ट–सूरज गुप्ता) पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने गुरुवार को बढ़नी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया के सुधार और यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण की प्रगति की समीक्षा की। मण्डल रेल प्रबन्धक ने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जोर देकर कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द इन आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा के बारें में भी जानकारी ली। मण्डल रेल प्रबन्धक का यह दौरा संरक्षा निरीक्षण का हिस्सा था, जिसके तहत उन्होंने गोंडा-बढ़नी रेलखण्ड का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण में उनके साथ वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।