पीएचसी बढ़नी में परिवार नियोजन शिविर, 8 महिलाओं ने उठाया लाभ।

बढ़नी/सिद्धार्थनगर ( सूरज गुप्ता )विश्व जनसंख्या दिवस के अभियान के दौरान मोबियस फाउण्डेशन की ‘आकार’ परियोजना द्वारा गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी में परिवार नियोजन के लिए महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया।
जननी संस्था के सहयोग से लगे इस शिविर में 8 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई। इसके साथ ही शिविर में आये अन्य लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थायी तरीकों के बारें में भी जानकारी दी गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी के अधीक्षक डॉ0 अविनाश चौधरी ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण कार्य बताया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जायें। शिविर में परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहुओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
मोबियस फाउण्डेशन के प्रतिनिधि देवेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा ‘आकार’ परियोजना सिद्धार्थनगर जिले में चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि इस महीने लोटन, उसका बाजार, डुमरियागंज, जोगिया, मिठवल, इटवा, बांसी, शोहरतगढ़ और बढ़नी सहित कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर नसबंदी सेवाएं दी गई हैं। आगामी दिनों में अन्य ब्लॉकों में भी ऐसे कैम्प लगाने की योजना है। इस शिविर को सफल बनाने में बीसीपीएम राजेश, बीपीएम अरविन्द और आशा बहुओं प्रेमलता, गायत्री, माया, शायराबानो, आरती, सुशीला, उर्मिला और गीता शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।