पलिया में भ्रष्टाचार पर विधायक रोमी साहनी का महाविस्फोट!
“मैं धृतराष्ट्र नहीं हूं जो आंखें बंद कर लूं… अब हर गड़बड़ी का हिसाब होगा!”
डंपर घोटाला, सड़क घोटाला, स्ट्रीट लाइट घोटाला सब पर चलेगा बुलडोजर!
विधायक ने नगर पालिका के अफसरों को दी खुली चेतावनी
“नगर पालिका रोड का भुगतान तुरंत रोको, जब तक जांच पूरी नहीं!”
“पलिया की जनता ने वोट दिया है, मैं खामोश नहीं रहूंगा… जो भी लूट में शामिल है, अब बख्शा नहीं जाएगा!”
अब कोई कुर्सी, कोई पहुंच, कोई सिफारिश नहीं बचा पाएगी दोषियों को!
नगर पालिका में मचा हड़कंप!
“अधिकारी सहमे, ठेकेदारों की नींद उड़ी!
विधायक का एलान: अब होगी असली जांच, असली कार्रवाई कोई दिखावा नहीं!
भ्रष्टाचार के धागे खुलेंगे, चेहरों से नकाब उतरेंगे!
पलिया की राजनीति में गरमी चरम पर, साहनी की हुंकार से कांप उठा