आगरा ब्रेकिंग न्यूज। , तूफानी रात में पुलिस का शिकंजा आरोपी से बरामद नगदी और हथियार। , आगरा acp सदर की निगरानी में बिंदु कटरा पुलिस चौकी टीम ने दिखाई बहादुरी , पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात चोर प्रभु उर्फ टंगा अवैध तमंचा और एक लाख बरामद किए। , सदर बाजार में देर रात एनकाउंटर प्रभु उर्फ टंगा को लगी गोली एक लाख रुपए एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद चोरी की किया बरदातो का खुलासा बंद मकान में ताले तोड़ने वाले सथिर चोर मुठभेड़ में दबोचा। पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में चोर घायल कराया अस्पताल में भर्ती रोहता नहर पर पड़ी नजर एनकाउंटर में खुला आपराधिक इतिहास अपराधियों के खिलाफ शक्ति एक्शन मोड पर आगरा पुलिस। रिपोर्ट मनमोहन सिंह। बाइस बिरुओ चीफ

