रिपोर्टर नौशाद मलिक
स्योहारा।रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की मासूम बच्चियां जब स्योहारा थाने पहुंचीं तो माहौल भावनाओं और अपनत्व से भर गया। बच्चियों ने थाना प्रभारी अमित कुमार के हाथों में प्रेमपूर्वक राखी बांधी और उनके लंबे जीवन की मंगलकामना की।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक उमेश यादव और उपनिरीक्षक असगर खान को भी स्कूली बच्चों ने राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं। राखी बांधने के बाद बच्चियों के चेहरे पर खुशी और गर्व की चमक साफ दिखाई दे रही थी।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बच्चियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उन्हें चॉकलेट व टॉफ़ी भेंट की। इस अनोखे संगम में न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते की भावना झलकी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का पुल भी मजबूत हुआ।

थाना प्रभारी ने इस मौके पर कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि सुरक्षा, विश्वास और प्यार का प्रतीक है। उन्होंने बच्चियों को हमेशा निडर और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
रक्षाबंधन पर थाने का यह अनोखा दृश्य मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू गया, जहां मासूम हाथों से बंधी राखी ने पुलिस-जनसंपर्क में एक नई मिठास घोल दी।
