बदायूं में कार 10 फीट उछलकर पोल से टकराई, एयरबैग से एक की बची जान ।

बदायूं में बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहे लेखपाल और उसके दो दोस्तों की मौत हो गई। एयर बैग खुलने से एक दोस्त की जान बच गई। चारों दोस्त बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए ढाबे पर गए थे। सोमवार रात 1 बजे लौटते वक्त कार सड़क पर बने ब्रेकर से उछल गई और 10 फीट दूर पोल से टकरा गई।

20 मिनट तक सभी गाड़ी में फंसे रहे। इसके बाद गश्त कर रही पुलिस को कार दिखी। पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार की स्पीड 120-130 किमी प्रति घंटा थी। हादसा आगरा-बरेली हाईवे बाइपास पर हुआ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी हर्षित सक्सेना (25) लेखपाल थे। इस समय उनकी तैनाती संभल में थी। सोमवार को हर्षित सक्सेना का जन्मदिन था। वह रात में अपने दोस्तों अंकित कर्णधार (24), हर्षित गुप्ता (25) और रूबल (22) के साथ पार्टी करने ढाबे पर गए थे।

सभी ने मिलकर हर्षित सक्सेना का बर्थडे मनाया। इसके बाद रात 1 बजे सभी कार से घर लौटने लगे। कार अंकित चला रहा था, उसके बगल की सीट पर हर्षित सक्सेना बैठे थे। पीछे की सीट पर हर्षित गुप्ता और रूबल थे।

एआरटीओ चौराहे के पास बने ब्रेकर को अचानक देखकर अंकित ने कार को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण कार उछलकर 10 फीट दूर पोल से टकरा गई।

एयरबैग खुलने से बची एक की जान

आगे बैठे अंकित ने सीट बेल्ट लगाई थी, जिससे उसका साइड का एयरबैग खुल गया और वह बच गया, हालांकि गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि हर्षित सक्सेना ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, इसलिए उस साइड का एयरबैग नहीं खुला और उसकी मौत हो गई।

पीछे बैठे हर्षित गुप्ता और रूबल की भी मौके पर ही मौत हो गई। अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए पहले उसे बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया, फिर परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए।

अंकित और हर्षित सक्सेना एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, जबकि हर्षित गुप्ता और रूबल 8 किमी दूर दूसरे मोहल्ले के रहने वाले थे। हर्षित सक्सेना लेखपाल थे। जबकि हर्षित गुप्ता बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे। रूबल खेती करते थे, जबकि अंकित ड्राइवर का काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *