1942 के भारत छोड़ो आंदोलन (अगस्त क्रांति) की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘जय हिंद’ यात्रा में आज़मगढ़ कांग्रेस ने राहुल गांधी के मतदाता सूची सुधार अभियान को समर्थन देते हुए चुनाव आयोग द्वारा की जा रही कथित ‘वोट चोरी’ की कड़ी निंदा की। यह यात्रा ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ के नेतृत्व में निकाली गई, जो गांधी प्रतिमा से प्रारम्भ होकर रैदोपुर तिराहा, नेहरू हॉल होते हुए अम्बेडकर पार्क पर सम्पन्न हुई।

भारत छोड़ो आंदोलन 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा बंबई (वर्तमान मुंबई) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन से ‘करो या मरो’ के आह्वान के साथ शुरू हुआ था। इस आंदोलन ने अंग्रेज़ी शासन की नींव हिला दी और हर वर्ग के लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा, “भारत छोड़ो आंदोलन हमें यह सिखाता है कि जब देश की आज़ादी और सम्मान की बात हो, तो हर नागरिक को निडर होकर और निःस्वार्थ भाव से संघर्ष में उतरना चाहिए। आज हमें उसी एकता और बलिदान की भावना से प्रेरणा लेकर देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा करनी है। राहुल गांधी जी का मतदाता सूची सुधार अभियान इसी लोकतांत्रिक संघर्ष की अगली कड़ी है, और चुनाव आयोग द्वारा हो रही ‘वोट चोरी’ लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है, जिसका विरोध हर देशभक्त नागरिक का कर्तव्य है।”

यात्रा में रियाजुल हसन, राजाराम यादव, राहुल राय, बेलाल अहमद बेग, अंसार अहमद, अजीत राय, गोपाल कृष्ण राय, सुरेंद्र सिंह, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, मोहम्मद आमिर, अरविंद पांडे , रमेश राजभर , मनोज सिंह , पूर्णमासी प्रजापति , योगेंद्र यादव ,मुन्‍नू यादव, शीला भारती, प्रेमा चौहान , लालती देवी , राम अवध यादव प्रेमी , मो. फ़ुज़ैल, संतोष सिंह, बिपिन कुमार पाठक , तुफैल अहमद ,विवेक राय , भजुराम यादव , शैलेंद्र सिंह , अरविंद जैसवार , प्रभुनाथ सिंह , गुलाब राय , प्रदीप यादव , मंतराज यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। सभी ने भारत छोड़ो आंदोलन के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया।

जिला कांग्रेस कमेटी
आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *