मेरठ, हस्तिनापुर।दैनिक भारत समाचार पत्र के संपादक एवं संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक रोहित दिलावर पर कुछ दबंग तत्वों द्वारा कार्यालय में घुसकर किए गए जानलेवा हमले ने पूरे पत्रकार समाज को हिला दिया है। यह घटना पत्रकारिता की आज़ादी पर सीधा हमला और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का घिनौना प्रयास है। पत्रकारों में इस कायराना हमले को लेकर गहरा आक्रोश है।
आज इसी मुद्दे पर संयुक्त पत्रकार महासभा के बैनर तले सैकड़ों पत्रकार हस्तिनापुर थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को एक जोरदार विरोध के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दो प्रमुख मांगें रखी गईं-
1. हमले में शामिल सभी दबंग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी।
2.मुकदमे में कठोर धाराएं जोड़कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा पत्रकार पर हमला पूरे पत्रकार समाज के सम्मान पर चोट है। यदि आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो 20 अगस्त 2025 को ऐसा ऐतिहासिक आंदोलन होगा जिसकी गूंज पूरे प्रदेश से लेकर लखनऊ तक सुनाई देगी, और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय सैकड़ों पत्रकारों ने एकजुट होकर जोरदार नारेबाजी की और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। यह प्रदर्शन प्रशासन के लिए एक साफ संदेश है कि अब पत्रकारों पर हमला करना आसान नहीं होगा।
पत्रकारों में शामिल रहे।

सरताज अहमद डॉक्टर शाहनवाज मोहम्मद असलम आरिफ राणा सफीक राजपूत, सतीश कौशिक आदेश कुमार हिमांशु कुमार,मोनू कुमार,परविंदर जैन, मनोज खदवाल, राम अवतार राणा, रामकुमार चाहल, रूपेश चौहान, सचिन कश्यप, रूखशीद अहमद मीरापुर मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।
एम, डी न्यूज़, के लिए मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।