मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवं थानाध्यक्ष शाहपुर के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों द्वारा जियो टावर कसेरवा पर लगे तांबे के तार काट कर ले जाने के वाले 04 चोर अभियुक्तों को कसेरवा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से तांबे का तार व अन्य माल को बेचकर वो नगदी बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा चोरी की जाने की घटना को करना स्वीकार किया है।पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर
अभियुक्तों ने नाम- प्रदीप उर्फ छोटू पुत्र तेजपाल व विपिन पुत्र किरनपाल अमन पुत्र सहेन्द्र संदीप पुत्र स्व0 धर्मपाल निवासी आबकारी रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताया। अभियुक्तों के पास से लगभग 05 मीटर तांबे का तार , व 6000 रुपये नगद बरामद किये।
एम, डी न्यूज़, के लिए मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
