खतौली पुलिस ने 1,30,000/- रूपये कीमत का अवैध गांजा कब्जे में लिया।जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा खतौली थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन सवेरा के अर्न्तगत मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तारगिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 05 किलो 196 ग्राम अवैध गांजा(अनुमानित कीमत करीब 1,30,000/- रूपये), 01 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 हीरो होण्डा सीबीजेड मोटर साईकिल बरामदअपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली एवं थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।घटना का संक्षिप्त विवरणआज दिनांक 16.08.2025 को थाना खतौली पुलिस टीम जानसठ तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला 01 अभियुक्त गणेश बिहार वाले रास्ते पर अवैध मादक पदार्थ लेकर कही जाने वाला है। अगर जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना खतौली पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करने लगे। थोडी देर बाद एक मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखायी दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को चैकिंग करते हुए देख उक्त व्यक्ति द्वारा मोटर साईकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर मौके से घेर घोटकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 05 किलो 196 ग्राम अवैध गांजा(अनुमानित कीमत करीब 1,30,000/- रूपये), 01 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 हीरो होण्डा सीबीजेड मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 313/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। MD Newsरिपोर्ट रोहित जैनबुढ़ाना मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed