SDPI वाराणसी द्वारा 15 अगस्त 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया वाराणसी से संवादाता सहायक ब्यूरो वाराणसी, 15 अगस्त 2025 –सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) वाराणसी जिला कार्यकारिणी द्वारा 15 अगस्त 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अमिया मंडी में क्षेत्र वासी के उपस्थी में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।*समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसे जिला उपाध्यक्ष वसीम अहमद, ज़िला महासचिव महबूब आलम और समाज के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से सम्पन्न किया। राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा, जिसने सभी में देशप्रेम और एकता की भावना को और प्रबल कर दिया।*इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र की प्रगति एवं सामाजिक सद्भाव के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।*सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, वाराणसी*



