संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बाराबंकी की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला मंगलवार 19 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से बंकी ब्लॉक, बाराबंकी के सभागार में आयोजित होगा।
जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुसार, रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ये कंपनियां साक्षात्कार और परीक्षा की प्रक्रिया के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in तथा sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति, बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। मेले में उपस्थित होकर अभ्यर्थी सीधे कंपनियों के प्रतिनिधियों से साक्षात्कार दे सकेंगे।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि मेले में शामिल होने वाले नियोजकों का पूरा विवरण आयोजन की तिथि स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मेले में भाग लेने की अपील की है, ताकि उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।