रामनगर  बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े छात्राओं से छेड़छाड़ और युवक से मारपीट का मामला सामने आया है कॉलेज से लौट रही इंटर की छात्राओं से बाइक सवार चार युवकों ने रास्ते में छेड़छाड़ की विरोध करने पर मनचलो ने न सिर्फ छात्राओं को धमकी दी बल्कि बीच बराव करने गए एक ग्रामीण को बुरी तरह लहुलूहान कर दिया।                                     रामनगर गोंदौरा गांव मोड़ के पास हुई वारदात। 

रामनगर फ़तेहपुर मार्ग स्थित गोंदौरा गांव के मोड की है यूनियन इंटर कॉलेज से छुट्टी के बाद घर लौट रही दो छात्राओं के साथ बाइक सवार चार युवकों ने अभद्र ब्यवहार शुरू कर दिया इस पर गोदौरा गांव निवासी मारुति नंदन मिश्रा ने विरोध किया तो दबंग युवकों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।


पुलिस ने दर्ज किया बयान

 सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस वैन व रामनगर थाना उप निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह और कांस्टेबल सुजीत कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने पीडीत छात्रों के बयान दर्ज किये और घायल मारुति नंदन को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजा व आरोपियों की तलाश की जा रही है ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई उनका कहना है कि क्षेत्र में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है समय पर कड़ी कार्रवाई न होने से अपराधी बेखौफ हो गए हैं ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed