बाराबंकी। मंगलवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए एग्रीस्टैक डिजिटल क्राप सर्वे कार्य करने से इनकार किया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने बताया कि रोजगार सेवकों के पास अधिक काम है जिससे अन्य कार्य करना संभव नहीं है।
ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक इकाई के अध्यक्ष विनोद कुमार राव व जिला महामंत्री दिलीप यादव ने खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव को 6 सूत्रीय मांगों को सौपते हुए बताया कि अधिकांश ग्राम रोजगार सेवकों के पास उचित क्षमता का मोबाइल नही है।

रोजगार सेवक मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में बीएलओ के रूप में कार्य कर रहे हैं। आवास सर्वे के लिए भी उनको लगाया गया है। एग्री स्टैक डिजिटल क्राप सर्वे खेतों मे जाकर करना है। डिजिटल क्राप सर्वें पुरूणता कृषि विभाग का कार्य है यह ग्राम विकास के कार्यो मे शामिल नही है । ग्राम रोजगार सेवकों ने बताया कि वर्ष 2020 मे ईओएल इज आफ लिविंग सुविधाजनक जीवन का सर्वें कार्य व वर्ष 2019 मे बीएलओ चुनाव डियूटी का भी परिश्रमिक भुगतान नही मिला है। ज्ञापन मे रामपुर जनपद मे लेखपाल संघ द्वारा दिये गये एग्रीस्टैक मे होने वाली कठिनाइयों को बताया गया है। ग्राम रोजगार सेवकों ने बताया कि एग्री स्टैक डिजिटल क्राप सर्वे खेतों मे जाकर करना है। वर्तमान में मानसून होने के कारण जंगली एवं जहरीले जन्तुओं तथा प्राकृतिक आपदा से जान का खतरा रहता है ऐसे में कृषि डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य करना संभव नहीं है। उन्हें उक्त कार्य से मुक्त किया जाए। जिला महामंत्री दिलीप यादव ने ग्राम रोजगार सेवकों को लेखपाल के पद पर समायोजित किये जाने की मांग करते हुए बताया कि अल्प मानदेय पर कार्य कर पाना सम्भव नही है।
इस मौक़े पर अनुप सिंह, मो0 आकिब , रजनीश कुमार, लालजी वर्मा, सुधा, विपेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, गंगाराम, अजीत कुमार, आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed