ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता,,,,,,, रामपुर से,,,, एम डी न्यूज़,,,,,,,,,,,,,,,

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया स्मरण, परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प

रामपुर, 21 अगस्त। कांग्रेस पार्टी के समर्पित नेता एवं समाजसेवी स्व. अरशद अली खां “गुड्डू” की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके निवास कूंचा क़ाज़ी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, समर्थक एवं नागरिक मौजूद रहे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा “निक्कू पंडित” ने कहा “अरशद गुड्डू जैसे जमीनी नेता की कमी हमेशा खलती रहेगी। उन्होंने गरीबों की मदद बिना किसी दिखावे के की और यही उनकी सच्ची पहचान है।”

एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान “बब्लू” ने कहा “गुड्डू खां ने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में ईमानदारी व निष्ठा से काम किया। उनकी सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता।”

शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकर अली खां उर्फ हारून खां ने कहा “गुड्डू खां पार्टी और समाज के सच्चे सेवक थे। उनकी कमी कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय है।”

कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा “गुड्डू खां का जीवन संघर्षशील और सेवा भावना से परिपूर्ण था। युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।”

जिला कांग्रेस प्रवक्ता ताहिर अंजुम ने कहा “अरशद गुड्डू का नाम त्याग और सेवा का प्रतीक है। वह हमेशा गरीब और बेआवाज़ जनता की आवाज बने।”

कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष साहिर रज़ा खां ने कहा अरशद गुड्डू चलती – फिरती मोहब्बत की दुकान थे। छोटे – बड़े, ऊंच – नीच के सारे भेदभाव से दूर गुड्डू खान की अलग दुनिया थी। जहां मामूली से मामूली कार्यकर्ता उनके पास बैठने का हौंसला रखता था। और इसी आत्मीयता ने गुड्डू खान को एक अलग मुकाम दिलाया था। जिसने गुड्डू खान को अमर बना दिया।

आउटरीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फरीद खां ने कहा कि “गुड्डू खां हर वर्ग में लोकप्रिय थे। उन्होंने इंसानियत को हमेशा प्राथमिकता दी।”

कांग्रेस के जिला महासचिव एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर उमेश दुबे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उन्होंने कहा “मौत तो सबको आनी है, लेकिन असली शोहरत वही है जिसकी कमी खल जाए।”

उन्होंने अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि गुड्डू खां ने कोरोना काल में सैकड़ों परिवारों तक राशन पहुंचाया, गरीब बच्चों की शिक्षा का प्रबंध किया, बीमारों का इलाज कराया और कभी इन कार्यों का प्रचार नहीं किया।

उन्होंने कहा कि गुड्डू खां का समर्थक वर्ग आज भी उनके परिवार के साथ खड़ा है। दो बार नगर पालिका परिषद रामपुर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रह चुकी उनकी पत्नी सीमा अरशद को आगे आकर नेतृत्व संभालना चाहिए ताकि राहुल गांधी द्वारा चलाई जा रही “लोकतंत्र बचाओ मुहिम” को और बल मिल सके।

सभा में उपस्थित गुड्डू खां के समर्थकों ने स्पष्ट किया कि वे हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थिति शहर उपाध्यक्ष शारिब खान, नोमान खां, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष यासिर शाह खां, जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी शकील मंसूरी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोज्जम अली खां, प्रेम कुमार रस्तोगी, अशुतोष रस्तोगी, जहांगीर खां, शोएब थॉमसन, मुमताज अहमद, सलीम अहमद, फईम पहलवान, शन्नो खां, अल्पसंख्यक शहर, वारिस मियां जुनैद कमाल, अकबर अली खां, शावेज़ खां, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर स्व. अरशद अली खां “गुड्डू” को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विनम्र श्रद्धांजलि:-

बाकर अली खां उर्फ हारून खां
अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी, रामपुर, सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *