
*बारिश की चार बूंदें गिरने से गोला की सड़के हुई जलमग्न*
जिला लखीमपुर खीरी के कस्बा गोला गोकर्णनाथ में सिनेमा रोड पर थोड़ी सी बारिश होने से जलभराव इतना बढ़ गया कि वहां पर ई रिक्शा,बाइक,साइकिल यहां तक पैदल यात्री भी वहां से गुजरने से कतरा रहे हैं,पानी का अच्छा निकास न होने के कारण घरों में जल भराव हो सकता है और यातायात में यात्रियों को परेशानी हो रही है!
*गोला गोकर्णनाथ से**MD न्यूज़*
*पत्रकार:मोहम्मद शरीफ*