
*C O मोहम्मदी व नायाब तहसीलदार मोहम्मदी की मौजूदगी में रास्ते का हुआ निस्तारण*
बहुयामी समाचार MD न्यूज़ चैनल से मोहम्मदी तहसील प्रभारी पंकज कुमार की रिपोर्ट मोहम्मदी खीरी।
तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखनापुर में काफी दिनों से चल रहा रास्ते का विवाद जिसमे प्रथम पछ कौशल एवं द्वितीय पक्ष यूसुब खान पुत्र खलील खान के बीच चल रहे विवाद में आज दिनांक 22/08 /25 को C O मोहम्मदी खीरी अरुण कुमार सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर और नायाब तहसीलदार एवं लेखपाल रणधीर सिंह की मौजूदगी में रास्ते का निस्तारण करते हुए। लेखराम पाल पुत्र छब्बा लाल के मकान से कौशल पाल पुत्र छब्बा के मकान तक 17 फिट चौड़ा रास्ता दोनों पछों की सहमति से दिया गया बिना किसी जोर दबाव के अतः इस मौके पर क्षेत्राधिकार मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह नायाब तहसीलदार मोहम्मदी लेखपाल रणधीर सिंह एवं गांव के संभ्रांत लोग व चौकी इंचार्ज रेहरिया हिमांशु आनंद सिंह मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।